Loading...
अभी-अभी:

उच्च शिक्षा में बेहतर सामंजस्य बैठाने के लिए भोपाल में सेमिनार का आयोजन

image

Apr 18, 2019

शरद बाघेला : उच्च शिक्षा में बेहतर सामंजस्य बैठाने और मूल्य आधारित शिक्षा को लेकर भोपाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। भोपाल के आनंद विहार कॉलेज फॉर वूमेन में आयोजित इस सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से वक्ताओं ने उच्च शिक्षण संस्थानों में मूल्य आधारित शिक्षा की गुणवत्ता और इसकी भूमिका जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

बता दें कि वनिता समाज और आनंद विहार कॉलेज फॉर वूमेन की चेयरपर्सन अर्चना बाग्ची ने बताया कि स्कूल और कॉलेजों में हम किस तरह से अनुकुल महौल बनाकर शिक्षा को प्रसारित कर सकते हैं और साथ ही जो शिक्षा हम अपने छात्रों को देते हैं क्या उस शिक्षा का अहम खुद भी करते हैं जैसे तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा भी गई।