Loading...
अभी-अभी:

बीना के कोरोना संक्रमित मरीज की भोपाल में मौत, 100 से ज्यादा लोगों को क्वांरनटाईन करने की तैयारी

image

May 7, 2020

अशफाक अंसारी : बीना में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय प्रशासन को कोरोना संक्रमित व्यक्ति संतराम यादव की भोपाल में मौत होने की सूचना मिली जो बीना के गांधी वार्ड में किराये के मकान में रहता था जिसका भोपाल में ही प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करा दिया गया। मृतक के इलाज के लिये साथ गया साथी आविद खान को राम नगर में एंबुलेस में पूछताछ के बाद सागर की कोरोना टीम ने सागर बीएमसी क्वारंटाईन के लिये भेजा है जहां सेंपल लिया जायेगा। 

बीना सिविल हॉस्पिटल से भोपाल किया रेफर
साथी आविदखान ने बताया कि वह मृतक संतराम के साथ विधायक महेश राय से मदद के लिये मिला था उसके बाद संतराम की 28 तारीख को पेट दर्द के चलते डॉ. अंजन पंडित, डॉ. पाण्डेय, डॉ. डीसी जैन से भी इलाज कराया था फिर बीना सिविल हॉस्पिटल में इलाज के बाद सागर में डॉक्टर को दिखाया जहां से भोपाल रिफर किया गया।

गांधी वार्ड की तीन नंबर गली को किया सील
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, एसडीओपी, स्वास्थ विभाग के अमले के साथ बड़ी संख्या में गांधी वार्ड की तीन नंबर गली को पूरी तरह सील कर आसपास के दर्जनों घरों को सेनीटाईज किया गया। साथ ही मृतक संक्रमित व्यक्ति के घर के सभी लोगों के साथ वार्ड के सौ लोगों को क्वारंटाईन किया गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले मृतक संतराम यादव, आविद खान, रफीक खान झाड़ू बेचने का काम किया करते थे और एक ही मकान में रफीक और उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ सभी रहते थे। हालांकि सभी के सेंपल सागर कोरोना टीम जांच के लिये भेजेगी।