Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का रिकॉर्ड तोड़ा, इतने मतों से कराई जीत दर्ज

image

May 24, 2019

विकास सिंह सोलंकी : लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी के चलते इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का भी रिकार्ड तोड़ते हुये पांच लाख 20268 मतों की लीड हासिल कर ऐतिहासिक विजय हासिल की है।

शंकर लालवानी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा
बता दें कि इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने इंदौर के नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इंदौर लोकससभा प्रभारी शंकर लालवानी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देश में एनडीए की जित को ऐतिहासिक जीत बताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को राजनीती में बहुत कुछ सीखने की नसीहत दी। 

सुमित्रा महाजन ने की ख़ुशी जाहिर
लोकसभा चुनाव को लेकर आए परिणाम को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ख़ुशी जाहिर की है और बताया है कि वास्तव में बहुत बड़ी ऐतिहासिक जीत है लाखो मतों से सभी बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। 50 प्रतिशत से ज्यादा मत लेकर सरकार बन रही है। यह बड़ी बात भी है। पहली बार शायद ऐसा हुवा होंगे की सरकार जो बनी है उसे 50 प्रतिशत से ज्यादा वाली सरकार एनडीए की सरकार के साथ बनने जा रही है। हिंदुस्तान की जनता अब जागरूक हो गई है। जनता में अब राष्ट्र का भाव आया है।

जनता ने मोदी को वोट के रूप में आर्शीवाद दिया है..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 5 साल में काम किया है जनता ने उन्हें वोट रूपी आशीर्वाद दिया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को लेकर कहा की राहुल गाँधी को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने बोला है की राहुल गाँधी इस हार को स्वीकार कर वह विपक्ष की भूमिका प्रजातंत्र के हिसाब से निभाएं। शंकर लालवानी को लेकर बोले की बेटा इतना बड़ा हो गया है की अपेक्षा क्या होती है वह काम करेंगा।