Loading...
अभी-अभी:

बीयू कर्मचारी और शिक्षकों ने विवि के स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया का किया विरोध

image

Aug 16, 2018

दुर्गेश गुप्ता : भोपाल बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षकों ने आज विश्वविद्यालय परिसर के स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया का विरोध जताते हुए परिसर से बैंक हटाए जाने की मांग की।

दरअसल बी.यू कर्मचारी और शिक्षको का कहना है की स्टेट बैंक विश्वविद्यालय शाखा की गंभीर त्रुटि के फलस्वरुप विश्वविद्यालय द्वारा जमा की गयी खाताधारकों की भविष्यनिधी की ब्याज राशि को आयकर विभाग की श्रोणी मे बैंक ने रख दिया है जिस पर हमे टैक्स जमा करने का नोटिस दिया है।

जो की 31 अगस्त का समय दिया गया है और यदि 31 अगस्त तक टैक्स नही जमा किया गया तो उसकी हम लोगों को पैनाल्टी जमा करनी होगी हलाकि हमारी भविष्यनिधि का ब्याज दर जो की हमारी इनकम के अन्तरगत नही आता इसके लिए विश्वविद्यालय के 1200 कर्मचारी और शिक्षकों  ने 20 जुलाई को ऑफिसयली तौर पर बैंक को आवेदन दिया था जिसका आज तक कोई निराकरण नही हो पाया और यदि आने वाले समय पर यह टैक्स निरस्त नही किया तो हम लोग बैंक के सामने धरने पर बैठेंगे ।