Loading...
अभी-अभी:

सरकारी अस्पताल में मजदूर की मौत पर हंगामा, ड्यूटी डॉक्टर नदारद!

image

Feb 16, 2018

नीमच। हाल ही में नीमच के जिला सरकारी अस्पताल में एक मजदूर की देर रात मौत हो गई।  रात में परिजनों ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया। वहीं इस पूरे मामले पर परिजनों का कहना है की समय पर ऑक्सीजन और एम्बुलेंस ना मिलने पर घायल रामचंद्र लोधा की मौत हो गई है। इस मौत का जिम्मेदार डॉक्टर खुद है। हंगामे के चलते सारे ड्यूटी डॉक्टर एवं स्टाफ अस्पताल से भाग गए। घटना देर रात 11 बजे की है। हंगामा करीब रात १.३० बजे तक चलता रहा। 

गौरतलब है कि नीमच में देर रात एक शादी समारोह के अंतर्गत एक व्यक्ति जो हम्माली करता था, वह चढ़ाव से गिर गया, उसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे देखा और परिजनों को कहा की इसे बड़े अस्पताल उदयपुर ले जाओ। परिजनों के मुताबिक़, मरीज को बड़े अस्पताल लेजाने के लिए एम्बुलेंस समय पर नहीं मिल पाई। न ही डाक्टरों ने ध्यान दिया। कुछ देर बाद घायल रामचंद्र की मौत हो गई जिस पर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया और तोड़फोड़ कर दी। जिस से अफरा तफरी मच गई और अस्पताल से डॉक्टर और दूसरे मरीज भी भाग गए। 

मीडिया को भी अस्पताल में लोगो ने नहीं आने दिया। अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। बाद में नीमच कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात की और दोषी पर कार्यवाही करने की बात कही। उनका कहना है कि मामले की जांच के लिए अधिकारी को लगा दिया है। घटना के सभी बिन्दुओ पर जांच की जाएगी। 

आपको बता दें कि मृतक के भतीजे की शादी थी और बारात बिन्दौरी निकल रही थी घर पर सभी नाच गाना कर रहे थे। मगर परिवार लोगो को पता नहीं था की कुछ समय बात यह शादी का माहौल इस तरह से गम में बदल जायेगा परिवार में तीन दिन के अंतराल में दो शादी होनी थी।