Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज के आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, जा​​निए पूरी खबर

image

Jun 28, 2018

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में अन्ना हजारे के कार्यक्रम में आकर कहा था कि प्रदेश के सभी तालाबों का अतिक्रमण हटाया जाएगा जिससे तालाब अतिक्रमण मुक्त हो सके पर छतरपुर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है। कुंभकर्णी नींद में सो रहे प्रशासन ने तालाबों से अतिक्रमण नहीं हटाया जबकि अतिक्रमणकारियों द्वारा बेखौफ होकर खुलेआम तालाबों पर अतिक्रमण करना जारी है समाजसेवियों ने प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिया पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई और ना ही कोई कार्यवाही की।

छतरपुर में तालाबों में हो रहे अतिक्रमण के विरोध में समाजसेवियों ने अनूठा प्रदर्शन किया था  सभी समाजसेवियों ने एकजुट होकर प्रताप सागर तालाब में पहुंचकर तालाबों की अर्थी बनायीं  थी मुंडन कराया और तालाबों की अर्थी को कंधे पर ले जाकर छत्रसाल चौराहे पर पहुंचकर विधि विधान से मृतप्राय तालाबों का अंतिम संस्कार कराया था।

इतना अनूठा प्रदर्शन करने के बाद भी जब प्रशासन ने तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ नहीं किया तो आज सभी समाजसेवियों ने छत्रसाल चौराहे पर पहुंचकर अतिक्रमण से मृतप्राय तालाबों का पूरे विधि विधान से पूजन कर तेरहवी का कार्यक्रम किया लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। समाजसेवियों ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे देश में जल संकट की समस्या है सभी को अपने ताल तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रयास करना चाहिए, अगर इसके बाद भी प्रशासन ने तालाबों से अतिक्रमण नहीं हटाया तो आगे सभी लोग तालाबों के   पुनर्जन्म का कार्यक्रम करेंगे अब देखना होगा की प्रशासन कब तक तालाबों से अतिक्रमण हटा पता हैं या नहीं ?