Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन की लगाई सील तोड़कर क्लीनिक चला रहा मुन्नाभाई

image

Apr 16, 2019

संदेश पारे : हरदा जिले में फर्जी डिग्री हासिल कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों पर पिछले पांच महीने पहले कार्यवाही की थी। जिसमें मोरगढ़ी के एक मुन्नाभाई के क्लीनिक को सील किया गया था लेकिन उसके द्वारा प्रशासन की लगाई सील को तोड़कर धड़ल्ले से मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

अनेकों मुन्ना भाई लोगों की जान से कर रहे खिलवाड़ 
प्रशासन भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाख दावे करे। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी खुलेआम फर्जी डिग्री हासिल करने अनेकों मुन्ना भाई लोगों की जान से खिलवाड़ करते नजर आ रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों इन पर कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे हैं। पिछले पांच महीने पहले भी मीडिया की सूचना पर जिला प्रशासन ने हरदा जिले के ग्राम मोरगढ़ी में इन लोगो पर कार्यवाही की गई थी।जिसमे एक डॉक्टर के पास उचित डिग्री नही होने के चलते उसका क्लीनिक सील कर दिया था। लेकिन उसके द्वार प्रशासन की कार्यवाही को दर किनार कर धड़ल्ले से लोगो का उपचार किया जा रहा है। 

मुन्नाभाईयों को नहीं है प्रशासन का खौफ
वहीं क्लीनिक को सील करने के सवाल को लेकर उसका कहना है कि उसके द्वारा तत्कालीन बीएमओ डॉ. विश्वकर्मा से बात होने के बाद ही क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल जो भी है इन मुन्ना भाइयों को प्रशासन का जरा भी ख़ौफ़ नही है। जिसके चलते खुले आम अपना गोरखधंधा संचालित कर रहे हैं।

सीएमएचओ के मुताबिक
इस सम्बन्ध में चर्चा किए जाने पर सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेस का कहना है कि हमारे द्वारा आगामी एक दो दिनों के भीतर ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।सीएमएचओ डॉ. मोजेस के ऑफ द रिकॉर्ड कहा कि हमारे द्वारा कार्यवाही तो की जाती है लेकिन हमारे पास कोई ठोस कार्यवाही करने के अधिकार नहीं होने से हम कार्रवाही के बाद भी बंधे नजर आते हैं। ग्राम मोरगढ़ी में शासन ने उप स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया है लेकिन यहां मरीजों की संख्या नाम मात्र है जबकि यहां पर निजी प्रेक्टिस करने वालों के यहां मरीजों की भीड़ लगी रहती है।