Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर मेले का हुआ समापन, सैलानियां की संख्या में नहीं आई कोई कमी

image

Feb 25, 2018

ग्वालियर का व्यापार मेला वैसे तो अधिका​रिक तौर पर समाप्त हो चुका है। लेकिन सही मायने मे गरीबों के लिए मेला अब शुरू हुआ है,क्योकि मेला समापन के बाद मेले के दुकानदार अपने माल को औने पौनें दामों पर बेच रहे है। जिसका लाभ लेने के लिए कई गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लोग मेला में भारी संख्या में पहुचकर खरीददारी कर सस्ते हुए मेले का मजा ले रहे है।

दरअसल ग्वालियर व्यापार मेले का समापन हुए तीन दिन बीत चुके है। लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकान अब भी मेलें में लगा रखी है। जिससे वह अपने दुकान में रखे माल को सस्ते दामो में लोगों को बेच रहे हैं। मेले की अवधी में सामान की रेटें अधिक होती है जिसके कारण गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के अधिकतर लोग सामान की खरीददारी करने में सक्षम नही होते और वे लोग मेला समाप्ति का इंतजार करते है और इस दौरान वे खरीददारी कर अपने लिये सस्ती दरो पर सामान लेते है।  इस सस्ते हुये मेले का जमकर आनंद उठाते है।

दुकानदार भी बचे हुये माल को जल्द से जल्द खत्म करने के इरादे से ग्राहको को भारी डिस्काउन्ट देकर लोगो को सस्ते दरो पर माल दे रहे है और वह भी मानते है,कि हकीकत मे मेला समाप्ति के बाद ही गरीबो के लिये होता है।

भले ही ग्वालियर व्यापार मेले की लाईट काट दी गई हो या फिर चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था भी ना हो लेकिन इन सबके बाद भी सैलानियो का जोश शांत नही हुआ है और शायद हो भी क्यो क्योंकि यह लोग एक महीने से मेले का समापन होने का ही इंतजार कर रहे थे। ताकि मेले मे सस्ती दरो पर सामान की खरीदी की जा सके।