Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ अब तक छः राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने CAB का किया विरोध

image

Dec 14, 2019

दीपिका अग्रवाल : कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ अब तक छः राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्य में नागरिकता संशोधन विधयक को लागू नहीं करने की बात कह चुके हैं। इस मामले में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून पास किया है। कानून का पालन करना ही हमारे देश का संघीय ढांचा है। मप्र सहित जिन राज्यों में इस कानून का पालन नहीं करने की बात कही जा रही है, उसकी निंदा करते हुए लालवानी ने कहा कि नागरिकता देने का काम केंद्र सरकार का है, प्रदेश सरकारों का नहीं।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में बयान देने पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि  कांग्रेस के बहुत सारे नेता नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में है, लेकिन अपने आका की वजह से अपने मन की बात नहीं कह पा रहे हैं। वही संसद में राहुल गांधी की रेप इन इंडिया की टिप्पणी की निंदा करते हुए लालवानी ने कहा कि एक तरफ देश के पीएम नरेंद्र मोदी देश को स्वाभिमानी, सशक्त और शक्तिशाली बनाने की कवायद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की ऐसी टिप्पणी ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है।राहुल गांधी द्वारा पहले टिप्पणी करने और हंगामे के बाद भी माफी नहीं मांगने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इसलिए वे ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। वहीं दिल्ली में आज कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी सांसद ललवाणी ने कटाक्ष किया, साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जल्द ही प्याज की समस्या खत्म होगी। केंद्र सरकार प्याज इंपोर्ट कर रही है, जल्द ही देश के सभी राज्यों में इसे भेजा जाएगा।