Loading...
अभी-अभी:

सुन लो माता पुकार नियमित कर दो अबकी बार : संविदाकर्मी

image

Mar 22, 2018

उमरिया जिले के 1 हजार संविदा अधिकारी कर्मचारी प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए और अपनी मांगों को माता ज्वाला के माध्यम से पूरा करवाने के लिए 51 मीटर की चुनरी लेकर अपने धरना स्थल से पैदल माता के मंदिर तक नारा लगाते गए, सुन लो माता पुकार नियमित कर दो अबकी बार। वहीं संविदाकर्मियों ने माता को ज्ञापन भी सौंपे। 

बता दें कि उमरिया जिले में लगभग 1 हजार संविदा कर्मचारी 31 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपनी 2 मांगों को लेकर बैठे हैं, उनकी मांग है नियमित करना और जो कर्मचारी अधिकारी सेवा से हटाये गए हैं उनको वापस सेवा में लेना। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मनीषा सिंह का कहना है कि हम लोग को हड़ताल करते 31 दिन हो गया है फिर भी शासन प्रशासन कोई टोह नहीं ले रहा है और हम लोगों को 12 तारीख से हटा दिया गया है, 

संविदाकर्मियों का कहना है कि प्रशासन गूंगा बहरा हो गया है और हमारे बच्चे सड़क पर आ गए हैं, इसलिए हम लोग अपने बच्चों के भविष्य की गुहार लेकर माता जी के दरबार में 51 मीटर चुनरी लेकर उनके पास प्रस्तुत हुए हैं। हे ज्वाला माता उन अधिकारियों को, उन मंत्री मिनिस्टरों को सद्बुद्धि दें कि हम लोगों को जल्दी से जल्दी नियमित कर दें, हमारे छोटे–छोटे बाल बच्चों का भविष्य सुधर जाएगा, यही हमारी माता से मनोकामना है, हे ज्वाला माँ जोता वाली जग में तेरी शान निराली, तेरे दर पर आये हैं सारे सवाली जय ज्वाला माँ जय ज्वाला माँ।

वहीं आर ई एस विभाग के सब इन्जीनियर अरुण मिश्रा का कहना है कि शासन जो अपने को संवेदनशील कहता है उनको मैं निश्चित रूप से यह सन्देश देना चाहूंगा कि आज यहाँ पर आये हुए लोग मन से न केवल दुखी हैं बलिक उन्हें अपने भविष्य और बाल–बच्चों की भी चिंता है, शासन अगर अपने को ज्यादा संवेदनशील कहता है तो हमारी समस्यायों को जल्दी से जल्दी सुन कर यथाशीघ्र निराकरण करे और नियमितीकरण का आदेश दे, आज हम लोगों ने माता को चुनरी चढ़ाई है और मेरा पूर्ण भरोसा है कि सब कुछ प्रभु की ईच्छा से ही होता है माता ने हमको भी संबल प्रदान किया है निश्चित रूप से उनको भी सद्बुद्धि देंगी ये मुझे पूर्ण भरोसा है कि शासन हमारी मांगो को माता जी के माध्यम से जल्दी से जल्दी पूरा करेगा।

गौरतलब है कि 31 दिन से हड़ताल पर बैठे परेशान संविदा कर्मचारी शासन से थक हार कर अब माता की शरण में पहुंचे हैं कि शायद इस नवरात्रि में माता जी ही प्रदेश के मुख्य मंत्री को सद्बुद्धि दें और इनकी मांगों को पूरा कर वापस हर विभागों का काम फिर से पटरी पर आये और लोगों को उसका लाभ मिलना शुरू हो।