Loading...
अभी-अभी:

डिंडौरी की दंगल गर्ल को मिल रहा प्रशिक्षण, एस पी ने दिए खेल युवा कल्याण विभाग को निर्देश

image

Sep 24, 2018

शिवराम बर्मन : आदिवासी जिला डिंडौरी की शहपुरा जनपद क्षेत्र की रहने वाली दंगल गर्ल चांदनी कुंजाम की ख़बर मीडिया में आने के  बाद 23 सितंबर से 29 सितंबर तक कुस्ती का प्रशिक्षण मिलना शुरू हो गया है। 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में चांदनी कुंजाम भोपाल भाग लेने जाएगी।वही डिंडौरी पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के ने बताया कि मीडिया में ख़बर आने के बाद जिले की मेहदवानी और शहपुरा क्षेत्र की दो बच्चियों को राज्य स्तरीय कुस्ती प्रतियोगिता के लिए खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गरीबी और आर्थिक तंगी के चलते चांदनी कुंजाम जो कक्षा 8 वी की छात्रा है अपने पिता गोविंद कुंजाम से ग्रामीण परिवेश में कुश्ती का प्रशिक्षण ले कर खेल युवा कल्याण द्वारा आयोजित ब्लाक,जिला और फिर संभाग कुस्ती प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराई थी। वही शहपुरा क्षेत्र से  चांदनी और  मेहदवानी क्षेत्र की प्यारवती सैयाम ने संभाग में कुस्ती प्रतियोगिता में जीत कर जिले का नाम रौशन किया था।

वहीं अब दोनो खिलाड़ियों को जिला खेल युवा कल्याण के द्वारा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सुबह शाम प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है।वही शारीरिक व्यायाम के साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी दी जा रही है।