Loading...
अभी-अभी:

डिंडौरीः कलेक्टर ने किया जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण, पाईं कई खामियां

image

Feb 3, 2018

**डिंडोरी।** जिला परिवहन कार्यालय में उस समय हडकंप मच गया जब जिला के कलेक्टर अमित तोमर और फिर बाद में एस डी एम् ओ पी सनोडिया औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। बाबुओं के भरोसे चल रहे दफ्तर में कलेक्टर और एस डी एम के पहुंचते ही खलबली मच गई। जहां जिला परिवहन अधिकारी दफ्तर से नदारद पाए गए। **महीनों से लंबित कार्य...** वहीं लर्निंग लाइसेंस ,आर सी बुक वाहनों का फिटनेस जैसे केस कई महीनों से लंबित मिले। वहीं परिवहन कार्यालय में भारी संख्या में लोग वाहन फिटनेस और आर सी बुक के लिए खड़े दिखाई दिए। **कारण बताओ नोटिस जारी...** जिला कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी दीपक भलावी को बिना कारण नदारद रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम ओ पी सनोडिया ,नायब तहसीलदार गणेश ,कलेक्टर मौजूद रहे । **महीनों लगाने पड़ रहे चक्कर...** वहीं जांच में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के 45 आवेदन पत्र समय सीमा से बाहर पाए गए। और पता चला कि परिवहन कार्यालय में वाहनों के मालिकों को आर सी बुक के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। साथ ही विभाग में लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस जारी करना ,वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र ,फिटनेस नवीनी करण पत्र ,आर सी की कार्यवाही लंबित भी पाई गई। विभाग में लापरवाही का आलम ये है, कि लोग आर सी बुक के लिए लोग पिछले 10 महीने से चक्कर लगाने को मजबूर हैं।