Loading...
अभी-अभी:

ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल बस का एक्सीडेंट, एक छात्रा को आई चोट

image

Apr 26, 2019

मध्यप्रदेश : डीपीएस बस हादसे के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए स्कूल बसों के लिए चेकिंग अभियान चलाया था लेकिन लगता है कि प्रशासन ने अपने अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और इसी का नतीजा है की स्कूल बस चालक मनमानी पूर्वक शराब के नशे में स्कूल बस चला रहे हैं। और मासूमों के जीवन से खेल रहे हैं। इंदौर में लगातार स्कूल बसों का एक्सीडेंट हो रहा है।

ड्राइवर और क्लीनर दोनों शराब के नशे में धुत
दरअसल आइडियल इंटरनेशनल स्कूल बस का ड्राइवर और क्लीनर दोनों शराब के नशे में धुत होकर स्कूल बस चला रहे थे तभी अचानक सदर बाजार थाना क्षेत्र के राधा कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी दो कार और एक बाईक को टक्कर मारकर स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सदर बाजार पुलिस ने मामला किया दर्ज
स्कूल बस में बैठे बच्चों ने बताया की रोजाना ड्राइवर और क्लीनर शराब के नशे में बस चलाते हैं और आज एक्सीडेंट के समय क्लीनर बस चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ है। एक्सीडेंट के समय बस में आठ से दस बच्चे बैठे थे जिसमें एक बच्ची को चोट आई है। फिलहाल सदर बजार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।