Loading...
अभी-अभी:

बैंक की लापरवाही के कारण किसान जेल में, जानिए पूरी खबर

image

Apr 12, 2019

चंद्रशेखर मालवीया : कहते हैं एमपी अजब है सबसे गजब है जी हां यह बात यूं ही नहीं कही जाती, यहां पर ऐसा ही होता है जो लोगों की सोच से परे होता है। नरसिंहपुर में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। जहां पर अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा एक किसान को जेल जाकर चुकाना पड़ा। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

बता दें कि गाडरवारा तहसील के रिछा गांव के रंजीत कौरव ने किसान क्रेडिट कार्ड से 2010 में करेली ग्रामीण सेन्ट्रल बैंक से कृषि ऋण लिया था जो कि 2017 तक वह कार जो उन्होंने ब्याज सहित बैंक को अदा भी कर दिया। मगर बैंक मैनेजर ने नो ड्यूज प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया मगर लापरवाही की हद देखिए कि मामला कोट चला गया। जहां पर रंजीत कौरव और उसके परिवार को ब्याज ना चुकाने के चलते जेल जाने की नौबत तक आ गई और गाडरवारा पुलिस वारंट लेकर रंजीत को और उसके परिजनों को उठा लाई और फिर रंजीत को और उसके परिजनों को कोर्ट ने जमानत देकर रिहा किया।

अब सवाल यह उठता है कि अगर रंजीत कौरव ने बैंक द्वारा लिया गया ऋण पूर्ण रूप से चुका दिया था तो फिर उसके साथ ऐसा बर्ताव क्यों और इस लापरवाही पर बैंक प्रबंधक भी कैमरे के सामने आने से मना कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार भले ही किसानों की ऋण माफी कर किसानों को खुश करने में लगी है मगर अधिकारियों की लापरवाही के चलते मामला इसके उलट हो रहा है और भोले भाले किसान अधिकारियों की लापरवाही के चलते परेशान हो रहे हैं।