Loading...
अभी-अभी:

राज्य के ई-टेंडरिंग मामले में एफआईआर दर्ज, ऑस्मो कंपनी के तीन अधिकारी हिरासत में

image

Apr 12, 2019

दुर्गेश गुप्ता : मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद से ही प्रदेश के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने राज्य के ई-टेंडरिंग मामले में एफ आई आर दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुट गई है। आज राजधानी भोपाल के मानसरोवर कॉम्पलेक्स में साफ्टवेयर कम्पनी ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड पर आज छापा मार कर कुछ दस्तावेज और कंप्यूटरों को खंगाला वहीं ईओडब्ल्यू की टीम ने कंपनी के तीन अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दें कि ईओडब्ल्यू के एसपी अरूण मिश्रा का कहना है कम्पनी के अधिकारी विनय चौधरी,सुमित गावलकर और वरुण चतुर्वेदी के द्वारा कंपनी के कंप्यूटर्स के आईपी एड्रेस में छोडखानी की गई थी। जिनको लेकर पूछताछ की जा रही है।