Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाकर कर्मचारी गए हड़ताल पर

image

Apr 2, 2018

ग्वालियर। जिले के जयारोग्य अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी ने तीन डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसका कहना है, देर रात डॉक्टरों ने उसके साथ मारपीट की है, जिससे नाराज होकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं।

पीड़ित का आरोप नशे में थे डॉक्टर...

मारपीट का शिकार हुए पीड़ित का आरोप है, कि तीनों डॉक्टर शराब पिये हुये थे, और बिना वजह उससे मारपीट की है, जिसकी वजह से उसने व उसके साथियों ने एकजुट होकर काम बंद कर दिया है।

हड़ताल से काम प्रभावित...

कर्मचारियों के हड़ताल पर जाते ही जेएएच में स्ट्रेचर लाने ले जाने से लेकर साफ सफाई व कई अन्य काम प्रभावित होने लगे हैं।कई मरीजों को स्ट्रेचर ना मिलने की स्थिति में उनके अटेंडर उन्हें बाइक पर ही बैठाकर इधर से उधर ले जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग...

हालांकि आज एससी-एसटी एक्ट के मुददे पर भारत बंद है, जिसको लेकर शहर में भी धारा 144 लागू कर दी गई थी, जिसकी वजह से कंपू थाना पुलिस ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को धारा 144 लागू होने का हवाला देकर समझा बुझाकर हड़ताल की जगह से हटा दिया है, लेकिन फिलहाल कर्मचारियों का  काम अभी पूरी तरीके से बंद है, और वे दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।