Loading...
अभी-अभी:

किसान की करेंट लगने से मौत, बिजली कंपनी प्रबंधन पर लगे लापरवाही के आरोप

image

Sep 28, 2018

मनीष नरबरिया : अशोकनगर के तुमेन पवार हाउस के जुगया गाँव में किसान गरुदीप की करेंट लगने से मौत हो गई हैं जिस पर से परिजन नाराज हो गए और अशोकनगर में बिजली कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाने लगे ओर म्रतक व्यक्ति का शव विजली बिभाग के दफ्तर के बहार बीच रोड पर रखकर प्रदर्शन करने लगे गुस्साए ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी तीनो कर्मचारी को निलंबित कर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए दरअसल दोपहर के करीब 12 बजे तूमैन पावर हाउस के जुगया गांव में लाइन पर काम करने के दौरान किसान गुरदीप की मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना था कि लाइन का तार टूटा हुआ था जिसे जोड़ने के लिए कई बार लाइन मेन को बोला गया था लेकिन उसने नही जोड़ा और गरुदीप से ही लाइन जोड़ने का बोल दिया और बोलने लगा कि मैने परमिट ले लिया है लाइन बंद है तुम खुद लाइन जोड़ लो जैसे ही गरुदीप लाइन जोड़ने लगा तो थोड़ी देर में लाइन चालू कर दी जिससे लाइन जोड़ रहे गरुदीप बेहोश हो गया और सोनू घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां गरुदीप को मृत घोषित कर दिया गया जिससे के ग्रामीण नाराज हो गए और शव को लेकर विधुत कंपनी के आफिस के बहार पहुंच गए और दोषी कर्मचारियों को निलंबन ओर एफ आई आर की मांग करते हुए जाम लगा दिया यह जाम करीब 3 घंटे तक लगा रहा ।

पुलिस के आला अधिकारियो के मौजूद होने के बाद भी लोगो की सुनबाई नही हो पा रही थी इस दौरान कई बार प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण नाराज भी हुए और बिधुत कंपनी के उप महाप्रवंधक को मारने का भी प्रयास किया लेकिन इसके बाद भी पुलिस दोषियों पर एफ आई आर करने तैयार नही थी काफी देर बाद कचनार के थाना प्रभारी को बुलाया गया और एफ आई आर की गई साथ ही तीनो कर्मचारी जयराम रविन्द्र दुबे और सतीश मिश्रा को निलबिंत भी कर दिया गया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला।