Loading...
अभी-अभी:

नाराज किसानों ने फूंका सहकारी मंत्री का पुतला, मंडी गेट पर लगाया ताला!

image

Mar 27, 2018

निमरानी उपमंडी में सोमवार को नाराज किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया। बता दें कि किसानों को इस बार उनकी गेहूं की उपज का कम भाव मिला है जिसके चलते उन्होंने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र की प्रमुख गेहूं खरीदी मंडी में व्यापारियों व मंडी कर्मचारी, मिल मालिक की मिलीभगत से किसानों को उपज का सही मूल्य नही मिल पा रहा है। 

किसानों ने नारे बाजी करते हुए कृषि मंत्री का पुतला दहन किया वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि भावान्तर योजना प्रारम्भ होने से पहले उपमंडी में किसानों को 1750 से 1850 तक भाव दिया जा रहा था। परंतु सरकार द्वारा किसानों को 265 रुपये क्वंटल के बोनस की घोषणा होने के बाद मंडी में अचानक 1600 तक भाव गिरा दिए गए। इसी बात को लेकर हंगामा सुबह 11 बजे शुरू हुआ। जहां किसानों ने भोजन की व्यवस्था कर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी। इस दौरान करीब 50 से अधिक वाहन मंडी में खड़े रहे। 

किसानों के हंगामा करते ही किसानों को समझाइश देने के लिए चौकी प्रभारी दिनेश कुशवाह भी दल के साथ मंडी में पहुंचे व किसानों से चर्चा की। सायं 4.30 पर तहसीलदार सतीश वर्मा मंडी में पहुंच कर किसानों से चर्चा की जिसका कोई नतीजा नही निकाला। उन्होंने मंगलवार को मंडी सचिव व व्यापारी व किसान प्रतिनिधियो से से मंडी परिसर में चर्चा करने का कहा।