Loading...
अभी-अभी:

एलआईसी कार्यालय की बिल्डिंग में लगी आग, लाखों की सामग्री जलकर खाक

image

Oct 11, 2018

गणेश विश्वकर्मा : नगर के अजयगढ़ डाकघर के पास स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय की बिल्डिंग में कल अचानक आग लग जाने की वजह से बिल्डिंग में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पंखे, फर्नीचर, विंडो, एसी आदि सहित लगभग 20 लाख के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 

गनीमत इस बात की रही की कार्यालय में रखे जरूरी दस्तावेज किसी तरह बचा लिए गए, जिससे एलआईसी के अधिकारी कर्मचारियों सहित ग्राहकों का भी नुकसान होने से बच गया है। जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी वहां सिर्फ चैकीदार मौजूद था जिसके द्वारा शाखा प्रबंधक को जानकारी दी गई जिन्होंनें मौके पर पहुंचकर कार्यालय में लगे फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली और किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सका घटना की जानकारी पन्ना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच प्रारंभ कर दी है शाखा प्रबंधक द्वारा फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है। पर असली वजह तो जांच के बाद ही पता चलेगी।

वहीं शाखा प्रबंधंक ने बताया की सुबह चैकीदार द्वारा मुझे जानकारी दी गई तब हमने गेट खोल कर अंदर रखे अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग से आग पर काबू पाया, ग्राहकों के दस्तावेजों को बचा लिया गया है इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं एसी पंखे जैसी सामग्री जल गई है, अभी लगता है आग शॉर्ट सर्किट से लगी है पर असली वजह जांच के बाद पता चलेगी।