Loading...
अभी-अभी:

राघौगढ़ में समर्थन मूल्य पर चना तुलाई में हो रही है गड़बड़ी

image

May 6, 2018

कम्पयूटर  ऑपरेटरों की चल रही है मनमानी चना की फसल  का मैसेज आने के बाद  किसान अपनी  उपज को  राघौगढ में उपार्जन केन्द्र पर तुलाई के लिए गये लेकिन  4 दिन के इन्तजार के बाद  भी उनकी फसल की तुलाई नहीं  हो पा रही है और कुछ किसान तो  एक-दो घन्टे में ही अपनी उपज तुलवा कर चले आये।

उपार्जन केन्द्र पर  किसानों  के चना की फसल का सैम्पल लिया जाता है फिर उसे चैक करते है अगर उपज में  कचरा मिट्टी य अन्य पदार्थ होता है तो  उसकी फसल को नहीं तोला जाता है जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

वहीँ कम्पयूटर  ऑपरेटर पर   किसानों के साथ बदसलूकी करनें व किसानों को गाली देने के  साथ ही  रूपये लेकर मोबाइल पर  मैसेज देने का  आरोप लगाया किसानों का कहना है कि  कम्पयूटर ऑपरेटर  हमारे साथ बदसलूकी करता है गाली देता है  हमें ऑफिस में नहीं जाने देता है घंटो तक  ऑफिस के बाहर खड़ा  होना पड़ता है।

किसानों के  साथ किया जा रहा है  मजाक  किसानों ने करवाया था समर्थन मूल्य पर चना की फसल का  पंजीयन लेकिन किसानों के मोबाइल पर  गेहूँ  की  फसल तुलाई  के लिए  मैसेज आ रहें हैं जबकि  चना की फसल का पंजीयन कराया था और गेहूँ की फसल के मैसेज आ रहें हैं।

जिससे किसान उपार्जन केन्द्र पर  अपनी फसल बैचने को  भटक रहे किसानों ने चना का समर्थन मूल्य पर कराया था पंजीयन चना की फसल के मैसेज आने की वजह गेहूं की फसल के मैसेज आ रहें हैं जिसमे किसान परेशान है बार-बार  उपार्जन केन्द्र पर किसान भटक रहे हैं हालांकी अभी तक  चना की तुलाई  8  हजार कुंटल से भी अधिक हो चुकी है और गेहूँ  की  42 हजार कुंटल से भी अधिक तुलाई हो चुकी है और  वहीँ  हजारों कुंटल बौरिया खुले में पड़ी  अगर बारिश होती है तो  हजारों कुंटल उपज खराब होंने की  आशंका है।