Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता अभियान की तरह पानी बचाने चलाएंगे अभियानः कमिश्नर

image

Feb 23, 2018

ग्वालियर। चंबल अंचल में इस साल बारिश न होने से समूचा इलाका पानी की समस्या के कारण डेंजर जोन में जा चुका है। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए प्रशासन हर तरह के प्रयास करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वे प्रयास पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे हैं। यही कारण है कि प्रशासन अब पानी की बर्बादी को रोकने के लिए शहर से लेकर गांव के गलियारों में मुनादी कराएगा।

गांव-गांव जाकर पानी बचाने करेंगे जागरुक...

ग्वालियर पानी के मामले में डेंजर जोन में जा चुका है। शहर को पानी सप्लाई करने वाला सोर्स तिघरा डेम सूख चुका है, उसे भरने के लिए आसपास के तालाबों और छोटे- छोटे डेमों का सहारा लेना पड़ रहा है।इस बीच भी हालात यह है, कि आम लोग पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कतई गंभीर नहीं हैं। यही कारण है, कि प्रशासन अब लोगो के बीच जाकर उन्हें इस बात की समझाईश देगा कि पानी को किस तरह से संरक्षण किया जा सकता है, ताकी आने वाले समय मे पानी की समस्या को होने ही न दिया जाए।

कांग्रेस का कहना, अचानक तो नहीं आई ये समस्या....

वहीं कांग्रेस ने इस मामले प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर पानी की समस्या कोई अचानक तो नहीं आई है। जब प्रशासन को पहले से ही पता था कि यह स्थिति आने वाली है, तो पहले से ही पानी के बचाव की तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया। साथ ही कांग्रेस का कहना है कि पहले पानी लोगों के पास तो आए उसके बाद ही कोई बचाव की बात करना अच्छा रहेगा।

इनका कहना है...

सम्भागीय कमिश्नर बीएम शर्मा का कहना है कि जिस तरह से लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया है। वैसे ही पानी को लेकर भी शहर से लेकर गांव गांव में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।प्रशासन का कहना है, कि अगर इसके बाद भी कोई पानी की बर्बादी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन का यह अभियान पानी की बचत में कारगर साबित होता है, या फिर मुनादी महज कागजों तक सिमट कर रह जाएगी।