Loading...
अभी-अभी:

सूरत में कोचिंग क्लास में हुए भीषण अग्निकांड के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन हरकत में, 20 कोचिंग क्लास को किया सील

image

May 28, 2019

सुनील वर्मा : गुजरात के सूरत में कोचिंग क्लास में हुए भीषण अग्निकांड में 19 बच्चों की मौत के बाद पूरे देश समेत मध्य प्रदेश का ग्वालियर जिला प्रशासन हरकत में आया और तीन दिन लगातार छापामार कार्यवाही कर रहा है, और करीब 20 कोचिंग क्लास को सील कर दिया गया है। 

बता दें कि शाम के समय ग्वालियर के कोचिंग इंस्टीट्यूट का हब कहलाने बाला लक्ष्मीबाई कालोनी में प्रदेश की प्रतिष्ठित कौटिल्य अकादमी की चौथी मंजिल पर संचालित हो रही क्लास में जिला प्रशासन की टीम को क्लास से अटेच किचिन मिला और उसमें रखा हुआ सिलेंडर प्रशासन की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इस कोचिंग को सील कर दिया है। इसके साथ-साथ कई कोचिंग क्लासेस की छापामार टीम ने अग्नि शमन यंत्र की जांच पड़ताल की और जो कमी प्रशासनिक टीम को दिखी उन कोचिंग क्लासेज को नोटिस दिया गया है लेकिन इस कार्यवाही के बाद एक बात साफ हो जाती है कि मोटी फीस वसूलकर कोचिंग क्लासेस के संचालक छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ करते है।