Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव परिणाम ने भाजपा की उड़ाई नींद, कद्दावर मंत्री भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

image

Dec 13, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर विधानसभा चुनाव परिणाम ने भले ही सत्तारूढ़ भाजपा की नींद उड़ा दी है उस के कद्दावर मंत्री अपनी सीट नहीं बचा सके हैं और जो बचा भी सके हैं वह किसी तरह मामूली अंतर से अपने को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे, लेकिन ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों की बात करें तो जहां सोशल इंजीनियरिंग का बेहतर उदाहरण देखने को मिला है जिसमें लगभग सभी जातियों को उनका प्रतिनिधित्व मिलने से कांग्रेस भी अचंभित है। 

ग्वालियर जिले में वैसे तो किसी जाति विशेष का ज्यादा असर नहीं है लेकिन यहां ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य ,जाटव ,पिछड़ा वर्ग आदि सभी वर्ग के लोगों को उनका प्रतिनिधित्व अनायास ही मिल गया है। हालांकि कांग्रेस इसे सभी वर्गों को विश्वास में लेकर टिकट वितरण की बात से जोड़ रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे ही लोकतंत्र की आत्मा बता रही है।

दरअसल ग्वालियर दक्षिण सीट से ब्राह्मण समाज से प्रवीण पाठक ,ग्वालियर पूर्व से वैश्य समाज के मुन्नालाल गोयल ,ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदुमन सिंह तोमर ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह और भितरवार से किरार जाति के लाखन सिंह यादव विधायक के रूप में चुने गए हैं ।वही जाटव समाज की डबरा प्रत्याशी इमरती देवी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती हैं। इस तरह 6 अलग अलग जातियों के विधायक जिले में जनता ने बनाए  है ।वहीं पिछड़ा वर्ग से भारत सिंह कुशवाह भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं। जिले में 5 सीटें कांग्रेस तो 1 सीट भाजपा ने जीती है बीजेपी इसे लोकतंत्र की सच्ची आत्मा बता रही है वहीं कांग्रेस ने इसे सामाजिक समरसता का बेहतर नमूना बताया है।