Loading...
अभी-अभी:

दोनों हाथ नहीं होने पर पैरो से दी 12वीं की परीक्षा, प्रथम स्थान किया प्राप्त

image

May 15, 2018

परासिया नगर वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले दुकानदार समीम शाह का 18 वर्षीय पुत्र सैफी दोनों हाथों से विकलांग होने के बावजूद भी हौसलों के दम पर बारहवीं कक्षा में 62.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों हाथ नहीं होने पर छात्र सैफी ने पैरों से लिखकर बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें उसने कामयाबी हासिल की है। 

सैफी न्यू आराधना कान्वेंट परासिया का छात्र है। जानकारी के अनुसार सैफी जब चौथी कक्षा में था। तब बिजली के करंट लगने पर उसके दोनों हाथ बेकार हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों बख्खे से दोनों हाथ काटना पड़ा। लेकिन हाथों से विकलांग होने के बावजूद सैफी ने अपने हौसले के साथ पढ़ाई जारी रखी। पहले पांचवी एवं छठवीं कक्षा में पैरों से ब्रेन लिपि के माध्यम से परीक्षा दी थी। उसके बाद फिर पैरों से हिंदी एवं अंग्रेजी लिखना सीखा और अब 12वीं कॉमर्स में परीक्षा में सफलता हासिल की। 

सैफी ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उसे जहां परिवार से हिम्मत मिली वहीं स्कूल के स्टाफ ने पढ़ाई का सारा खर्चा उठाते हुए उसके हौसले को बुलंद किया। सैफी ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई जारी रखेगा। गौर करने वाली बात है कि जहां एक और बहुत से विद्यार्थी परिवार से आर्थिक रूप से सक्षम होने एवं पढ़ाई में सारी सुविधा मिलने के बाद भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वही विकलांग होते हुए भी बारहवीं कक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद निश्चित ही सैफी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बना हुआ है।