Loading...
अभी-अभी:

सोशल मीडिया के उपयोग से लोगों में कम हुई हैप्पीनेसः राज रघुनाथन

image

Feb 22, 2018

भोपाल। हैप्पीनेस एंडेक्स को लेकर दो दिवसीय अतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश में किया गया है। भोपाल में आयोजित इस कार्यशाला में देश विदेश के कई जाने माने दिग्गज शिरकत कर रहे हैं। ये कार्यशाला 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से होटल जहांनुमा पैलेस में प्रारंभ हुई। इस कार्यशाला में खास तौर पर यूएसए, दुबई,आईआईटी खडगपुर के प्रोफसर के अलावा अन्य कई विशेषज्ञ कार्यशाला में भाग ले रहे हैं।

परिवार के लोग हो रहे सेपरेट...

सरकार ने आनंद विभाग की गतिविधियों का विस्तार किया है, औऱ एक अच्छी पहल की है। आंनद विभाग द्वारा आयोजित  इस कार्यशाला में यूएसए से आए प्रोफेसर राज रघुनाथन का कहना है कि सोशल मीडिया के उपयोग से लोगों में हैप्पीनेस कम हुई है, और परिवार के लोगों के बीच अपनेपन में कमी आ रही है। परिवार के लोग सेपरेट हो रहे हैं।

हैप्पीनेस का इडेंक्स स्क्रू ड्रायवर की तरह हो...

आज के इस तकनीकी युग में वाटसएप, फेसबुक, ट्वीटर पर लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि परिवार के लोगों से सवांद ही नहीं हो पाता। कार्यशाला में शामिल होने आई दुबई के प्रतिनिधि के सवाल के जबाव में आनंद विभाग के अपर मुख्य सचिव इकबाल सिहं बैस ने कहा कि, हैप्पीनेस का इडेंक्स स्क्रू ड्रायवर की तरह आसान होना चाहिए। जिसका उपयोग इंसान अपनी जरुरत के हिसाब से कर सके।