Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में किसान त्रस्त है इसलिए भाजपा को चुनाव में हराना है: हार्दिक पटेल

image

Oct 22, 2018

वीरेन्द्र वर्मा : मध्यप्रदेश में किसान त्रस्त है, दुखी है, इसलिए भाजपा को चुनाव में हराना है। हमारी लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी। जनता बेवकूफ है जो ऐसे लोगो को विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाती है जो किसानों को आहत करती है। इस बार नही हराया तो अगली बार चुनाव नही होंगे। यह बात किसान सत्याग्रह जन सभा में किसान क्रांति सेना के हार्दिक पटेल ने कही।


आज इंदौर के ग्राम बिचौली मर्दाना चौराहे पर किसान सत्याग्रह जनसभा हुई। सभा को गुजरात के किसान नेता हार्दिक पटेल और विधायक जिग्नेश मेवाड़ी ने संबोधित किया। हार्दिक पटेल ने सभा मे केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि गुजरात मे 27 सालो से किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। मध्यप्रदेश में भी 90 %  किसान है और 15 सालों से भाजपा की सरकार से त्रस्त है। यह किसानो को उनकी फसल का उचित दाम नही मिल रहा है। भावन्तर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और किसानों को कोई फायदा नही मिला।अमेरिका की सड़कों की बात करते है मुख्यमंत्री आज देखा कि सही में सड़कों की कितनी बुरी स्थिति है। सही में विकास पागल हो गया है।ममनमोहन सिंह सरकार की जमकर तारीफ की ओर कहा कि लोकतंत्र की सरकार थी। आज तानाशाही की सरकार है देश में।

पटेल ने कहा कि किसानों की गुजरात मे हजारों एकड़ जमीन अडानी ओर अंबानी को मुफ्त में दे दी। हिन्दू मुसलमान की बात करते है और हिंदुओं को डराते है कि तुमको खतरा है। 100 करोड़ हिन्दू है कैसे खतरा है?  खतरा तो हमें अपने मौलिक अधिकारों का है जो भाजपा छीन रही है। रॉफेल डील में पूंजीपति को लाभ पहुचाया ओर खुद को लाभ हुआ । मेट्रो ट्रेन की बात चुनाव आई तो करने लगे, बड़े साहब बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते है, ठीक से लोकल ट्रेन समय पर चला नही पाते है। 

विधायक जिग्नेश मेवाड़ी ने कहा कि 56 इंच के चोर को गद्दी से हटाना है।ये पूंजीपतियों की सरकार है क्रांति का मतलब अडानी ओर अम्बानी की जेब भरना है। किसान 2150 प्रति माह कमाता है और अंबानी 300 करोड़ प्रतिदिन । ये है किसानों की स्थिति ? इसलिए भाजपा को वोट नही देना है। इनको 15 साल का हिसाब चुकाना है।