Loading...
अभी-अभी:

हाइट्स कंपनी पर मेडिकल कॉलेज ने लगाया 1 लाख का जुर्माना, कर्मचा​रियों के वेतन से पैसा काटने की तैयारी

image

Mar 20, 2019

धर्मेंद्र शर्मा : ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में गंदगी को लेकर जीआर मेडिकल कॉलेज ने हाइट्स कंपनी पर 1 लाख का जुर्माना किया है। साथ ही अल्टीमेटम भी दिया है, कि अगर सफाई व्यवस्था नही सुधरी तो वह दोगुना जुर्माना लगाएगी। जिससे बौखलाई कंपनी ने जब कर्मचारियों के वेतन से पैसा काटने की तैयारी की तो कर्मचारी भड़क गए हैं। 

इतना ही नहीं कंपनी ने चेतावनी दी है कि यदि एचओडी ने वेरिफाई नहीं किया तो भी कर्मचारी का पैसा काटा जाएगा। दरअसल हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच, मंत्री, विधायक, संभागायुक्त सहित सभी जेएएच की सफाई व्यवस्था से नाखुश हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्‌मी साधौ की नाराजगी के बाद जीआर मेडिकल कॉलेज ने हाइट्स कंपनी पर 1 लाख का जुर्माना लगाया था। 

सूत्रों की माने तो कंपनी के अफसर इसकी भरपाई अब सफाई कर्मचारियों का वेतन काटकर करने का मूड बना रहे हैं। कर्मचारियों को बता भी दिया गया है कि सभी कर्मचारियों के वेतन से राशि काटी जाएगी। उधर एजेंसी के बिल का भुगतान भी नहीं हो रहा है। क्योंकि अब नई प्लानिंग के तहत एचओडी वेरिफाई करेंगे, यदि गंदगी हुई तो उस दिन का पैसा काट दिया जाएगा। इसमें भी कंपनी ने सफाई कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि मेडिकल कॉलेज ने पैसा काटा तो वह कर्मचारियों का पैसा काटेंगे। क्योंकि सफाई की जिम्मेदारी कर्मचारियों की ही है। 

गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज ने हाइट्स कंपनी को सफाई का ठेका दिया था। जिसको पेटी पर बीवीजी कंपनी को दिया गया है। कंपनी के फैसले से नाराज सफाई कर्मचारियों की एक बैठक भी हुई है, जिसमें तय हुआ है कि यदि होली के त्योहार के पहले वेतन से पैसा काटा जाता है तो हड़ताल की जाएगी। इससे कर्मचारी एवं कंपनी के बीच फिर से तनातनी की स्थिति बन रही है।