Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन ने होली के त्यौहार के मद्देनजर शहर के विभिन्न होटल एवं प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्रियों के लिए सैंपल

image

Mar 21, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में जिला प्रशासन द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर शहर के विभिन्न होटल एवं प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए हैं साथ ही इन सैंपलो की भोपाल से जल्द रिपोर्ट आ सके इसको लेकर भी खास ध्यान रखा जा रहा है ताकि संबंधित होटल एवं प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की जा सके। चूंकि होली का त्यौहार रंग पंचमी तक मनाया जाता है, ऐसे में प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।

दरअसल जिला प्रशासन के द्वारा त्यौहार के सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों को लेकर शहर भर में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। यूं तो स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ को कार्यवाही करने का अधिकार होता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सीएमएचओ पर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी होने के चलते अधिक व्यस्तता होती है। 

ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम पुष्पा पुषाम को अधिकारी नियुक्त किया गया है उनके द्वारा शहर के बड़े बड़े होटलों एवं प्रतिष्ठानों की सैंपल लिए गए है वहीं शहर के अंदर मिलावटी मावा को लेकर भी दो जगह कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन को बीते कई वर्षों में यह बात देखने में मिली है कि शहर के अंदर मिलावटी मावा मुरैना जिले से भेजा जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा मिलावटी मावे की शहर में आवक व उस पर कार्यवाही को देखते हुए मुरैना कलेक्टर के साथ संयुक्त कार्रवाई का प्लान तैयार किया गया है। वहीं डीएम को पत्र लिख स्थानीय स्तर पर मिलावटी माफी पर कार्यवाही का आग्रह किया गया है ताकि शहर के अंदर मिलावटी मावा ना आ सके।