Loading...
अभी-अभी:

भ्रम या सच्चाईः हॉस्टल के बाहर खड़ी महिला को देख 11 छात्राएं बेहोश

image

Mar 15, 2018

सतना। जिले के उचेहरा स्थित सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिका छात्रावास में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां लड़कियों ने खाना खाने केे दौरान लाल-काली साड़ी में एक महिला को देखा जिसके बाद 11 लड़कियां बेहोश हो गईं।

क्या है मामला...

दरअसल बालिका छात्रावास जो 50 मीटर एरिया में संचालित हो रहा है। जहां अलग अलग कक्षाओं की छात्राएं खाना खा रही थीं, तभी अचानक 11 छात्राओं को चक्कर आ गया और वे बेहोश हो गईं। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग घबरा गए और आनन फानन में उन्हें प्रथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

छात्राओं का कहना...

जब छात्राओं को होश आया तो उनसे इस संबंध में जानकारी ली गई तो बताया कि हम लोग छात्रावास के डायनिंग रूम में खाना खा रहे थे, कि तभी हमने हॉस्टल के बाहर लाल और काले रंग की साड़ी पहने एक महिला को देखा और अचानक आंख के सामने से गायब हो गई। जिससे वह इस कदर डर गईं कि वह चक्कर खाकर बेहोश हो गईं। इतना ही नहीं उन्होंने इसे भूतप्रेत का साया बताया।

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार शिकायतें आ चुकी हैं।

इनका कहना है...

वहीं मामले में जिम्मेदारों का कहना है, कि छात्राओं का यह भ्रम है, हॉस्टल के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं है। कुछ छात्राएं ऐसी हैं जो आए दिन इस भ्रम का शिकार हो रही हैं। हकिकत क्या है यह तो कोई नहीं जानता, फिलहाल अस्पताल में छात्राओं का इलाज जारी है।