Loading...
अभी-अभी:

नदियों और आसपास की पठारों पर अवैध उत्खनन जोरों पर, रोड बनाने वाले ठेकेदार कर रहे अपनी मनमर्जी

image

Apr 24, 2019

जीवनबैरागी : मधुसूदनगढ़ तहसील क्षेत्र में नदियों और आसपास की पठारों पर अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है। क्षेत्र की आसपास की नदियों से रेत के कारोबारी रेत का अबैध कारोबार कर रहे हैं। वहीं रोड बनाने बाले ठेकेदार अपनी मनमर्जी से जगह चुन कर अबैध उत्खनन कर रहे हैं। 

धडोनिया की पठार पर लगी गिट्टी क्रेशर के मालिक भी नियमानुसार लीच की खदानों की जगह पर अतिक्रमण कर रखा है और बिना रायल्टी के ट्रेक्टरों और डम्परों से गिट्टी का व्यापार कर रहे हैं।

इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नही हैं, करोड़ों रुपयों की राजस्व की हानि हो रही है। अधिकारीयो को पता होने के बाद भी इन अबैध कारोबारियों पर कोई कार्रवाही नहीं करना चाहते। रात दिन अधिकारियों और कार्यालय के सामने से गिट्टी मुरम और रेत के डम्पर और ट्रेक्टर निकल रहे है। फिर भी कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। एक्का दुक्का डम्पर और ट्रेक्टरों पर कार्यवाही कर जिले के अधिकारियों से वाहवाही ले लेते हैं।