Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर, पेयजल समस्या पर SDM की बैठक

image

Mar 23, 2018

SDM ने जवा तहसील कार्यालय में पानी की समस्या को लेकर समीक्षा वैठक की। एसडीएम ने पीएचई के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मार्च के अंत तक आप लोग पानी की समस्या का निदान नहीं कर पाते तो आपके विभाग के खिलाफ एसडीएम कार्यालय से जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री को लेटर लिखूंगा। क्षेत्र में जो भी समस्या आ रही है वह सिर्फ आप लोग की वजह से आ रही है समय सीमा पर तन्मयता से लगकर कार्य पूरा करें। जब SDM साहब ने जवा की नल जल योजना के बारे में पूछा तो पटेल जी ने कहा कि पूरे तराई क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। बता दें कि जनपद पंचायत सीईओ एबी खरे, जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह पी एच आई के एस डी ओ पटेलजी व नये प्रभार में आए एसडीओ गिरीश कामरे  उपस्थित रहे। 

इसे देखते हुए जो 36 नल जल योजनाये है उन्हें तत्काल चालू करने की कोशिश की जा रही है। और बहुत से नल जल योजना चालू हो चुकी इसी परिपेक्ष्य में जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने प्रस्ताव रखा कि जिस पंचायत में हैण्डपंप बंद है उन्हें एक टीम बना कर 2 गाड़ियों से गांव गांव जाकर निरीक्षण किया जाए उन पंचायतों के सरपंच और बीडीसी उस टीम में जरूर रहें। जहां भी बंद हो वहां तत्काल सुधारा जाए। 

इसके बावजूद जहां पर पानी का जल स्त्रोत नीचे चला गया है वहां पर सरपंच द्वारा आवेदन देकर 1 hp का मोटर लगाया जा सकता है। जिसका बिजली बिल का भुगतान पंचायत द्वारा किया जायेगा। यदि सरकारी बोर बंद है तो प्राइवेट बोर से भी अनुबंध किया जा सकता है। ऐसा पीएचडी के अधिकारियों ने बताया इसी के परिपेक्ष्य में जनपद पंचायत सीईओ ने सचिव और सरपंच को लेटर जारी किया कि जिन पंचायतों में पानी का अत्यधिक संकट है वहां के सरपंच सचिव प्रस्ताव बनाकर लाएं जिससे उसमें मोटर डलवा कर पानी की समस्या को दूर किया जा सके ऐसा जनपद की ओर से लेटर जारी किया गया और तीन पंचायतों में कितने हैंडपंप और उनकी क्या स्थिति है कितने बंद है कितने चालू है ऐसा भी सर्वे कर मंगवाया गया जिससे ग्रामीणों के पानी की समस्या का हल हो सके। 

उन्होंने कहा कि ज्यादातर पंचायतों को राशि आवंटित कर दिए गए है ताकि जल्द ही इस समस्या से निपटा जा सके। जब पत्रकारों ने नल जल योजना एवं जवा ब्लॉक में कितने नल लगे हुए हैं कितने खराब हैं कितने चालू हैं इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कोई सटीक जबाव नही दे पाए। कहा की अभी सर्वे करवा रहे हैं अभी मेरे पास आंकड़े नहीं आ पाए मार्च लास्ट अप्रैल फर्स्ट वीक तक आंकड़े आ जाएंगे तब हम बता पाएंगे कि कितनी हमारी नल जल योजना चालू कितने नल खराब भी है कितने चल रहे हैं ऐसा टोल मोल जवाब देते हुए चल दिए।