Loading...
अभी-अभी:

विवि प्रबंधन ने अचानक दी परीक्षा तारीख, हजारों बच्चों के छूटे एक्जाम

image

Jun 28, 2018

23 तारीख को इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में होने वाली 80000 बच्चो की परीक्षा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण कैंसिल हो गई तब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एग्जाम को लेकर कोई नई तारीख नहीं दी थी। पर 26 की शाम को अचानक तारीख दे दी गई की 27 तारीख को बीकॉम सेकंड ईयर के एग्जाम सुबह 7 बजे होंगे।

बदइंतजामी इस कदर कि कहीं एग्जाम सेंटर को तो यह भी नहीं पता था कि उनके यहां परीक्षा है। कई सेंटर सुबह 8 बजे खुले, इस अव्यवस्था के कारण हज़ारो बच्चो की परीक्षा छूट गई। बुधवार को एबीवीपी छात्र संगठन के हंगामा करने पर विश्वविधालय प्रशासन ने आश्वाशन दिया कि जिन बच्चो के एग्जाम छूटे है वो फिर से करवाए जायँगे।

23 जून को पीएम मोदी की सभा के कारण बीकॉम सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। शार्ट नोटिस पर सिर्फ 1 दिन पहले घोषणा होने से कई छात्रों को यह जानकारी नहीं मिल पाई। परीक्षा नियंत्रक आशीष तिवारी ने एबीवीपी नेताओं को आश्वासन दिया की इस परीक्षा को 10 जुलाई से पहले पुनः करवाया जाएगा। 5 दिन पहले इसका नोटिस देगें, आशीष तिवारी का कहना है कि परीक्षा निरस्त करने के समय ही उन्होंने छात्रों को लगातार वेबसाइट चेक करने के लिए कहा था। कही न कही इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय की भरी रूप से कमियां नज़र आयी।