Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में कोरोना वॉरियर की मौत, सीएम ने परिवार को दी 50 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी बनेंगी उप-निरीक्षक

image

Apr 20, 2020

शहर के जूनी थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की रविवार को मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर गहन दुख व्यक्त किया। उन्होंने उनके परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी पत्नी को उप-निरीक्षक का पद देने की घोषणा की है।बता दें कि जूनी थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी 19 दिन से अरविंदो हॉस्पिटल एडमिट थे, उन्हें 30 मार्च को एडमिट किया। पहली रिपोर्ट पोसिटिव थी उसके बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव आयी, एक बार स्वास्थ्य बिगड़ा था पर फिर लगातार सुधार हुआ, दोनों 13 और 15 अप्रेल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इसे डिस्चार्ज करने का विचार शुरू हो गया लेकिन कल रात 11.30 बजे अचानक सांस चली और हार्ट रेट तेज हो गई।

बताते चलें कि कोरोना से इलाजरत पुलिस इंस्पेक्टर की रविवार की सुबह मौत हो गई। जूनी इंदौर थाना प्रभारी रहे देवेंद्र चन्द्रवंशी पिछले दो से ढाई साल से जूनी इन्दौर थाने में पदस्थ थे। कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद से टीआई का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इंदौर में संक्रमितों की संख्या 891 पहुंची। अब तक मरने वालों की संख्या 48 है।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी आयु 41 वर्ष जूनी में पदस्थ थे। कोरोनावायरस पॉजिटिव होने से अरविंदो अस्पताल इंदौर में भर्ती थे। 19 अप्रैल 2020 को रात्रि करीब 1:30 बजे निधन हो गया। हालांकि बाद में डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि इन्हें पल्मोनरी एम्बुलिजम हुआ था, जो एक तरह का हार्ट अटैक है जो नार्मल लोगों मे भी होता है। यही इनकी डेथ का मेन कारण है, क्योंकि कोरोना तो खत्म हो चुका था और दो रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी थी, आज तक डिस्चार्ज करने वाले थे इनको।