Loading...
अभी-अभी:

ड्यूटी डॉक्टर को महिला ने मारी चप्पल, जानिए पूरी खबर!

image

Mar 20, 2018

इटारसी सरकारी अस्पताल की हालत भगवान भरोसे है आज एक बच्चे के इलाज में देरी करने पर ड्यूटी डॉक्टर को महिला ने जमकर थप्पड़ मारा और चप्पल भी मार दी। परिजनों का आरोप था कि यहां डॉक्टर उनके बच्चे के इलाज में देरी कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया और ड्यूटी डॉक्टर को चप्पल मारी। बच्चे के इलाज में देरी को लेकर परिजनों का गुस्सा फूट पडा। 

परिजनों ने बच्चे को अस्पताल से लेकर दूसरे निजी अस्पताल ले जाने लगे। इसी बीच डाक्टर बच्चे को देखने पहुंचे। गुस्साये परिजनों ने डाक्टर को जमकर लताडा और एक महिला ने ड्यूटी डाक्टर एसआर मेहता की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर दी। डॉक्टर ने भी अपने बचाव में पैर से जूता निकाल लिया और महिला को मारने की कोशिश की इसी बीच मीडिया को देखकर डॉक्टर ने अपने आप को काबू कर लिया। 

घटना के बाद डॉक्टर का कहना है कि वह इस मामले की थाने में शिकायत करेंगे। डॉक्टर का कहना था कि उन्होंने बच्चे को देखा ही नहीं किसी दूसरे डॉक्टर ने उन्हें भर्ती किया था और कुछ ही देर यहां भर्ती रहने के बाद परिजन हंगामा कर मारपीट करने लगे।

वहीं एक तीन साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि आए दिन इटारसी अस्पताल में डॉक्टरों के ढुलमूल रवैये से मरीज और परिजन परेशान हो रहे हैं।