Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर : रेलवे क्रॉसिंग से होने वाली दुर्घटनाओं के चलते आरपीएफ की नयी पहल, यमराज बनकर लोगों को दे रहे सलाह

image

Dec 18, 2019

अरविंद दुबे : रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्री पुल का उपयोग न कर रेलवे ट्रैक को पार करते हैं जिससे अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता है कई बार रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन के आ जाने से यात्रियों की मौत भी हो जाती है। रेलवे ट्रैक को पार करने से होने वाली मौतों के बढ़ते आंकड़ों को रोकने के लिए आरपीएफ ने बेहद सहज ढंग से लोगों को समझाने का प्रयास किया है इस प्रयास में यमराज के गेट अप का सहारा लिया जा रहा है।

प्लेटफॉर्म पर लोगों को रेलवे ट्रैक पार न करने की सलाह
जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर यमराज का रूप धारण किये हुए युवा प्लेटफार्म पर घूम रहे हैं और लोगों को रेलवे ट्रैक पार न करने की सलाह दे रहे हैं। सर पर सींग, बड़ी बड़ी काली आँखें, हाथ में गदा और गरजदार आवाज की वजह से यमराज सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। यमराज अपने साथी चित्रगुप्त के साथ पटरियों के आस पास ही घूमते हैं और जैसे ही कोई भी पटरियों को पार करने का प्रयास करता है तो उसे पहले चेतावनी देते है इसके बाद भी यदि उनकी बात नही मानी जाती है तो यमराज ऐसा करने वाले को पकड़ कर आरपीएफ की टीम के हवाले कर देते हैं आरपीएफ रेलवे एक्ट के प्रावधान के तहत सजा और जुर्माना करता है।

आरपीएफ की मुहिम का असर
लोगों की जान बचाने के लिए आरपीएफ की इस मुहिम का काफी अच्छा असर हो रहा है। अब लोग रेल पटरियों को पार करने की बजाय रेलवे पुल का उपयोग कर रहे हैं जिससे उनकी जान सुरक्षित हो रही है। यमराज के द्वारा दिए जा रहे सन्देश की वजह से पटरियों पर होने वाली दुर्घटनाओ में कमी आ रही है। इसके साथ ही यमराज के द्वारा पकड़े जाने के बाद अब यात्री भी दोबारा ऎसी गलती न करने का वादा भी कर रहे हैं।