Loading...
अभी-अभी:

हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से टिकट को लेकर मांग नही की गई : नगरीय प्रशासन मंत्री

image

Mar 27, 2019

मनीष नरबरिया : अशोकनगर जिले के करीला पहुँचे, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और उन्होंने माता जानकी के दरवार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इसी दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि 15 साल बाद दिग्विजय सिंह जी भोपाल से चुनाव लड़ रहे है ये अच्छी बात है। हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से टिकिट को लेकर मांग नही की गई थी। ये तो सिर्फ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ग़ांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने तय किया इसीलिये भोपाल से चुनाव लडेंगे। 

हमें जहाँ से टिकिट मिलता हम पार्टी के कहे अनुसार चलते

मीडिया ने दिग्विजय सिंह के अलावा सिंधिया के इंदौर से चुनाव लड़ने की बात पूछी तो उन्होंने कहा है कि सिंधिया जी प्रदेश और देश के बड़े नेता है और वो कहीं से भी चुनाव लड़ सकते है, इस बारे में कुछ नही कहुंगा। और ये पार्टी तय करेगी कि किसको कहां से लड़ाना है। जो पार्टी तय करेगी वो हमारे लिए सर्वमान्य होगा।

राजगढ़ से चुनाव लड़ने पर किया इंकार

फिर राजगढ़ को लेकर पूछा गया कि आपका नाम राजगढ़ से उछाला जा रहा है क्या आप राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि मेरे द्वारा ऐसी कोई मांग नहीं की जा रही है। ये पार्टी हाईकमान के ऊपर है कि राजगढ़ से किसको उतारेगी। में करीला सिर्फ मात्रा माँ के दर्शन करने आया हूं और माँ से सिर्फ हम पर आशीर्वाद बनाये रखने की मांग की है।