Loading...
अभी-अभी:

झाबुआ में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान, मास्क पहनने पर ही मिलेगी शराब

image

May 7, 2020

दशरथ सिंह कट्ठा : पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की 18 विदेशी व 15 देशी शराब दुकानें प्रशासन के मान मनुहार के बाद खोल दी गई है। 4 मई को सरकार एवं जिला कलेक्टर के आदेश के बाद भी झाबुआ के शराब ठेकेदारों ने लाइसेंस फीस कम करने की मांग के साथ-साथ शराब की दुकानें खोलने की समय सीमा बढ़ाने की बात रखी थी। जिसके बाद अब एक बार फिर शराब ठेकेदारों और सरकार में आपसी सामंजस्य से अब ठेकेदार व प्रशासन की गाड़ी पटरी पर लौट आई है। जिसके बाद शराब ठेकेदार द्वारा तमाम शराब की दुकानों को खोल दिया गया है। 

बता दें कि, खराब दुकान खुलने के बाद शराब के शौकीन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब दुकानों पर पहुंच रहे हैं। वहीं शराब दुकानदारों द्वारा भी सैनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों को ध्यान रखते हुए शराब की बिक्री की जा रही है।