Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनिवर्सिटी में रिजल्ट बनाने वाली कंपनी की प्रक्रिया पूरी, लिफाफे में बंद परिणाम

image

Dec 26, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में रिजल्ट बनाने की कंपनी तय करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस प्रक्रिया के बाद जो परिणाम निकला है उसे लिफाफे में बंद कर दिया गया है। अब कार्यपरिषद की बैठक में लिफाफा खुलेगा और नई कंपनी को काम सौंप दिया जाएगा। संभवत: फरवरी में होने वाली परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने का काम नई कंपनी को सौंप दिया जाएगा। 

नागपुर की कंपनी को सौंपा था रिजल्ट बनाने का काम
दरअसल जीवाजी यूनिवर्सिटी ने दिसंबर 2018 में नागपुर की कंपनी को रिजल्ट बनाने का काम सौंपा था। लेकिन शुरू से ही कंपनी के काम की वजह से रिजल्ट और परीक्षाओं में देरी हुई थी। यूजी पांचवे सेमेस्टर का रिजल्ट देरी से घोषित करने के कारण छठवें सेमेस्टर की परीक्षा देरी से हो पाई थी। इसके बाद यूजी छठवें सेमेस्टर का रिजल्ट भी देरी से घोषित किया इसकी वजह से छात्र बीएड प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण में हिस्सा नहीं ले पाए थे। बीएड प्रवेश के अतिरिक्त चरण की प्रक्रिया में ही छात्र हिस्सा ले पाए थे। इसके बाद अन्य कोर्सों के परीक्षा और रिजल्ट की प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो पाई। रिजल्ट और मार्कशीटों में देरी होने के साथ-साथ गड़बड़ियां भी थीं, जिसकी वजह से छात्र परेशान हुए।

टेंडर प्रक्रिया में अलग अलग राज्यों को सौंपा जिम्मा
बता दें कि, टेंडर प्रक्रिया में अलग-अलग राज्यों की छह कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इन कंपनियों की तकनीकी गुणवत्ता और आर्थिक रूप से यूनिवर्सिटी को किससे काम कराने में फायदा है, यह विशेषज्ञों की टीम ने तय किया गया था। इसके लिए कंपनियों ने अपनी-अपनी विशेषताओं का प्रदर्शन किया था। इसके बाद विशेषज्ञों की टीम ने टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही अपनी राय को लिफाफे में बंद कर दिया गया। अब यह लिफाफा कार्यपरिषद की बैठक में खुलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि अजमेर की रिजल्ट बनाने वाली कंपनी अब तक हुई टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड में आगे रही है। ऐसा प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों का कहना है। वैसे अजमेर की कंपनी 3 साल पहले तक भी जेयू के रिजल्ट बनाने का काम संभालती थी। इसके बाद कोलकाता और फिर नागपुर की कंपनी ने यह मामला संभाला था।