Loading...
अभी-अभी:

महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, 1 महीने पहले ही हुई थी शादी

image

Apr 3, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा : अभी तो हाथों की मेहंदी का रंग फीका भी नही पड़ा था की आखिर क्या हुआ की इस नवविवाहित महिला को जिसे अपनी जान गंवाना पड़ी। पूरा मामला मेघनगर जी.आर.पी थाने का है। जहाँ एक नवविवाहित महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा कि नव विवाहित महिला सरसा पति महेश गामड़ का विवाह 1 महीने पहले ही ग्राम गोपालपूरा में महेश गामड़ के साथ हुआ था। 

शादी के बाद से महिला के साथ हो रही थी मारपीट
शादी के कुछ ही दिनों बाद महेश अपनी पत्नी सरसा के साथ पूरे परिवार शहीत मेघनगर के सीतलामाता रोड़ के पास अपने मकान में रहने आगये थे। सरसा पति महेश गामड़ उम्र 20 वर्ष ने रात्रि 2.20 मिनिट पर मेघनगर रेल्वे स्टेशन से जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जी की दाहोद से रतलाम की ओर जा रही थी कि मेघनगर स्टेशन के समीप इंजिन के सामने कूदकर आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। वही महिला के परिजनो व माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी लड़की के साथ प्रताड़ना कर मारपीट करते थे उसकी वजह से सरसा ने ये इतना बड़ा गदम उठाया और अपनी जीवनलीला समाप्त करली।

मृतक महिला की माँ के मुताबिक
मृतक महिला की माँ का कहना है कि जमाई शराब पीकर आये दिन मेरी बेटी से विवाद करता था। साथ ही उसका ससुर भी गाली गलौच कर प्रताड़ित कर घर आ जाती थी कल उसका ससुर,जमाई ओर सास गाड़ी लेकर और इनकार करने के बाद भी मेरी बेटी को उठाकर ले गए और आज सुबह मेरी बेटी की मौत की खबर मिली

पति आएदिन करता था मृतक महिला के साथ मारपीट

आज सुबह पुलिस से सूचना मिली कि मेरी बहन की मौत हो गई है मेरी बहन ने बताया था कि आये दिन मेरा पति मुझसे विवाद कर मारपीट करता है। और आज मेरी बहन की मौत की खबर पुलिस से प्राप्त हुई है।

आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
आज रात्रि में 2 बजे के आस पास ट्रेन गार्ड ने सूचना की दी कि किसी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने मृतक महिला की पहचान की। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। पुलिस वास्तविक कारणों को तलाश रही है। मृतक महिला के पति और ससुर से पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।