Loading...
अभी-अभी:

मंदसौर शहर में सराफा व्यापारी अनिल सोनी को अज्ञात लोगों ने मारी गोली

image

Apr 10, 2019

बलवंत भट्ट : मंदसौर शहर में फिर एक बार गोलियों की आवाज सुनाई दी है, यहां डायमंड ज्‍वैलर्स और भयमुक्‍त सेवा संस्‍थान के संचालक अनिल सोनी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, बदमाशों ने अनिल सोनी पर 4 फायर किए है जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अनिल सोनी लंबे समय से कर रहे थे चांदी का व्यापार
नीमच-मंदसौर क्षेत्र के सराफा व्‍यापारी और डायमंड ज्‍वैलर्स के संचालक अनिल सोनी दोनों ही शहरों में लंबे समय में अपना सोना चां‍दी का कारोबार करते थे।लेकिन जमीनी विवाद के चलते उन्हें लगातार धमकियां मिलने लगी कई बार हमले भी हुए ओर उनके भाई को गोली भी लगी थी। उस घटना के बाद से ही अनिल सोनी ने बदमाशों के खिलाफ मोर्चा खोला था, इस मोर्चे को खोलने के बाद से ही उन्‍होंने नीमच स्थित शोरूम ओर मंदसौर शोरूम बंद कर दिया था, और मंदसौर में ही रहकर बदमाशों के खिलाफ जंग लड रहे थे।

अनिल सोनी पर बदमाशों ने किया फायर
लेकिन आज बदमाश अनिल सोनी पर भी भारी पड गए है, अनिल सोनी को अज्ञात बदमाशों ने बुधवार रात करीब 8 बजे अपने ही उनके ही निवास के बाहर गोली मारी है, आपकों यह भी बता दें कि अनिल सोनी पर एक या दो नहीं बल्कि 4 फायर बदमाशों ने किए है, घटना के बाद परिजन अनिल सोनी को जिला अस्‍पताल ले गए, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया है 

पुलिस ने की शहर में नाकांबदी 
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस कप्‍तान को लगी तो उनके द्वारा पूरें शहर में नाकाबंदी के बाद आदेश दे दिए है, पुलिस ने अब इस पूरें मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।

अनिल को मिली थी पुलिस सुरक्षा 
मंदसौर में 1 साल पहले जब अनिल सोनी को लगातार हत्या की धमकियां ओर उन्हें मारने के प्रयास किये जा रहे थे तब तत्कालीन ग्रहमंत्री ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए थे लेकिन पिछली विधानसभा चुनाव में उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी सोनी कई बार खुद की हत्या का अंदेशा जता चुके है और लिखित में कई बार आरोपियों के नाम पुलिस को सौंप चुके है।

जिले में बिगड़ी है कानून व्यवस्था 
मंदसौर जिले में पिछले कुछ वर्षों से कानून व्यवस्था सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। मासूमों के साथ रेप की घटना हो या नपाध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या हो। इन घटनाओं को जनता भूल भी नहीं पाई की एक और हाईप्रोफाइल हत्या का मामला सामने आ गया।