Loading...
अभी-अभी:

चुनाव लड़ने के लिए जिले में मुद्दे बहुत हैं : मोना सुस्तानी

image

Apr 14, 2019

सुरेश नागर : भोपाल से लौटते समय राजगढ़ जिले की कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित हुई मोना सुस्तानी का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। बता दें कि भरी दोपहरी में खड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर श्रीमती सुस्तानी कार्यकर्ताओं के बीच कुरावर में बाहेती काम्प्लैक्स पहुँची जहां सभी से वह रूबरू हुईं। 

मीडिया से चर्चा के दौरान सुस्तानी ने कही ये बड़ी बात
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती सुस्तानी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए जिले में मुद्दे बहुत है, जिले के लोग पलायन करके बाहर काम करने जाते हैं। स्वरोजगार, जीविका के लिए कोई ठोस व्यवस्था या कोई फैक्ट्री नहीं है जिसमें वे अपना काम कर सके । जिले में बेरोजगारी है, चूंकि महिला हूँ पचास परसेन्ट महिलाओं में पहली बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो आदरणीय राजा साहब कि कृपा व सभी लोगों की दुआओं से मुझे ये मौका मिला है, हमारे यहाँ एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति ये है कि झगड़ा प्रथा, नात्रा प्रथा बाल विवाह बहुत है तो मैं कोशिश करूँगी उनके लिए जो पीड़ित हैं उनके लिए एक होस्टल, स्कूल, कालेज खुल जाएं जिससे वो उनके स्वालंबन के लिए कुछ न कुछ कार्य कर सके।

मौना के ओपोजिट बीजेपी से रोड़मल नागर
जब उनसे पूछा गया कि आपके सामने बीजेपी से श्री रोड़मल नागर है तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है। इस अवसर पर प्रेमकिशोर, मनीष नागर, अवधेश, राजेश, शिवनारायण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।