Loading...
अभी-अभी:

मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर सड़को पर उतरे लोग!

image

Feb 20, 2018

केंद्र सरकार द्वारा तीन संसदीय क्षेत्रों के बीच में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर पूरे पन्ना जिले में काफी उत्‍साह देखा जा रहा है। बता दें कि शासकीय महाविद्यालय पवई के छात्र-छात्राएं एवं नगर के लोगों नें सडकों पर उतर कर मेडिकल कॉलेज की मांग की है।

गौरतलब है कि पवई एक पिछडा एवं गरीब क्षेत्र है यहां मेडिकल की कोई भी सुविधा उपलब्ध नही है। डिलेवरी के दौरान यदि महिलाओं को कोई परेशानी आती है तो उन्हें जबलपुर, रीवा एवं सतना की ओर 200 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पडता है। क्योंकि यहां कोई महिला डॉक्टर ही नहीं हैं। इसी के चलते केन्द्र सरकार द्वारा तीन संसदीय क्षेत्रों में से किसी एक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलनें की घोषणा की है इसलिए लोग मांग कर रहे है कि पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोला जाए।

बता दें कि पूरे जिले में जन आंदोलन की तरह मेडिकल कॉलेज खोलनें के लिए मांग की जा रही है ऐसा इसीलिए क्योंकि पन्ना से 200 कि0मी0 की दूरी तक कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं है ऐसी स्थिति में लोगों को लंबी दूरी तय करके इलाज के लिए जाना पडता है। इसीलिए मेडिकल कॉलेज खोले जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।