Loading...
अभी-अभी:

मुरैना में बारिश के चलते गिरी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग

image

Jul 27, 2018

राम डंडोतिया : मुरैना के कैलारस तहसील के नगावनी गाँव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में अधिक बारिश होने की वजह से स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिर गयी है गनीमत यह रही कि इस स्कूल की बिल्डिंग में छात्र छात्राएं मौजूद नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल की बिल्डिंग में बने पीछे के दो कमरे पूरी तरह से ढह गये है। 

दरअसल जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है इसी के चलते शासकीय माध्यमिक स्कूल की जर्जर बिल्डिंग होने कारण पीछे के दो कमरे गिर गये। बिल्डिंग गिरी थी उस समय स्कूल में छात्र छात्राएं मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है इस स्कूल बिल्डिंग का निर्माण 2006 में हुआ था लेकिन गुणवत्ता की कमी के कारण यह बिल्डिंग धराशाही हो गयी। 

बता दें कैलारस ब्लॉक में एक दर्जन से अधिक ऐसे सरकारी स्कूल है जिनकी जर्जर बिल्डिंग है जो बारिश की वजह से कभी भी गिर सकती है लेकिन इस ओर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जिले में जितने भी जर्जर स्कूल के भवन है उनमें बच्चो को न बैठाने के आदेश जारी कर दिए गए है।