Loading...
अभी-अभी:

MP : असमंजस में है BMC , पहले सड़के ठीक करे की आवारा पशुओं को पकड़े ?

image

Aug 24, 2024

भोपाल नगर निगम (बीएमसी) इस बात को लेकर असमंजस में है कि वह आवारा पशुओं को पकड़े या सड़कों की मरम्मत करे. सड़क मरम्मत के काम में लगे लोगों को मवेशी पकड़ने वाली टीम में बदलने के फैसले से पैदा हुई दुविधा ने शहर की गड्ढों वाली सड़कों की मरम्मत पर असर डाला है. सड़क मरम्मत का काम देख रही बीएमसी की टीम को दूसरा काम दिया गया है. राज्य सरकार के आदेश के बाद आवारा पशुओं को सड़कों से हटाना है. इससे सड़क मरम्मत के काम जैसे गड्ढे भरने पर विपरीत असर पड़ा है. पुराने भोपाल में ही नहीं बल्कि अरेरा कॉलोनी जैसे पॉश इलाकों की कई कॉलोनियों की सड़कें गड्ढों से भरी हैं. 

बीएमसी के पास पहले से ही कर्मचारियों की कमी है, इसलिए उसने मानसून में आवारा पशुओं को हटाने के लिए हर वार्ड में  टीम का गठन किया है. 85 वार्ड हैं और बीएमसी ने पशुओं को उठाने के काम को पहली प्राथमिकता दी है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.