Sep 3, 2024
जब शिवपुरी और श्योपुर के आस-पास के वन क्षेत्र कुनो के प्रशासन के अधीन आ जाएंगे, तो इन क्षेत्रों में भटक कर आने वाले चीतों की निगरानी आसान हो जाएगी.
वन विभाग ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है. आवश्यक अनुमति मिलने पर कूनो को पड़ोसी शिवपुरी और श्योपुर जिलों के प्रादेशिक वनों से 540 वर्ग किलोमीटर अतिरिक्त क्षेत्र मिलेगा. इससे कूनो को अपने चीता प्रोजेक्ट के लिए ज्यादा जमीन मिल सकेगी. अभी राष्ट्रीय उद्यान 1,200 वर्ग किलोमीटर से ज्याादा फैला जमीन पर हुआ है. जब शिवपुरी और श्योपुर के आसपास के वन क्षेत्र कूनो के प्रशासन के अधीन आ जाएंगे, तो इन क्षेत्रों में भटक कर आने वाले चीतों की निगरानी आसान हो जाएगी. इसके अलावा, अभी शिवपुरी और श्योपुर का मांगा गया क्षेत्र प्रादेशिक वन है. एक बार ये क्षेत्र कूनो के अधिकार क्षेत्र में आ जाएं, तो इन्हें चीतों के आवास की आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाएगा. कूनो राष्ट्रीय उद्यान ने पिछले साल शिवपुरी और श्योपुर की सीमा के भीतर आस-पास के जंगलों के क्षेत्रों को शामिल करने के लिए विस्तार का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. कूनो राष्ट्रीय उद्यान ने वन विभाग को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें शिवपुरी और श्योपुर जिलों की सीमा के भीतर आस-पास के जंगलों के कुछ क्षेत्रों को शामिल करके अपने क्षेत्र का विस्तार करने की मांग की गई थी.
कूनो नेशनल पार्क में हाल ही में नाले में मृत पाए गए चीते पवन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट में पवन की मौत का संभावित कारण डूबने को बताया गया है.