Loading...
अभी-अभी:

MP News: 8 घंटे में 13 लोकसभा सीटों का भविष्य तय करेंगे शाह

image

Feb 24, 2024

HIGHLIGHTS

- ग्वालियर चम्बल बुंदेलखंड और मध्यभारत पर रहेगा फोकस

- तीन शहरों में चुनावी नब्ज़ टटोलेंगे शाह

AMIT SHAH: लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृह और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह रविवार यानि 25 फरवरी को एमपी दौरे पर आ रहे हैं, अमित शाह 8 घंटे में तीन जिलों के चुनावी नब्ज़ टटोलेंगे, वह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में शाम 6 बजे मोदी सरकार और बीजेपी के विज़न पर लोगों से बात करेंगे, इस संवाद के लिए डॉक्टर्स, CA, ARCHITECT, ADVOCATE, समेत सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार सुबह ग्वालियर क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना के प्रबंध समिति की बैठक को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह दोपहर 3 बजे खजुराहो में लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे फिर शाम 6 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश की सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एमपी दौरे को लेकर MINISTER IN WAITING नामित किये है, इसमें ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर खजुराहो में संपतिया उइके और भोपाल में विश्वास सारंग को MINISTER IN WAITING नामित किया है।

शाह तय करेंगे शिवराज का भविष्य

शाह के दौरे के बाद सवाल ये भी उठ रहा है कि शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी बड़ी घोषणा की जा सकती है या उन्हें लोकसभा सीट के लिए चयनित किया जा सकता है, बतादे कि शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव बंपर सीटों के साथ जीतने के बावजूद मध्यप्रदेश में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को पूरी तरह से साइडलाइन कर दिया था

Report By:
BUSHRA SIDDIQUEE