Loading...
अभी-अभी:

MP : अब जल्द ही हो सकती है निगम-मंडलों में नियुक्तियां , बीजेपी के दिग्गज नेताओं की है निगम-मंडलों पर नज़र

image

Sep 2, 2024

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर थे. उनके केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद अब राजधानी भोपाल में यहीं चर्चा ज़ोरो पर है की अब कभी भी निगम-मंडलों को लेकर नियुक्तियों की घोषणा हो सकती है. अपने दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा से भी मुलाकात की थी. उनकी इन मुलाकातों के बाद से ही अब यह तय माना जा रहा है की अब कभी भी निगम-मंडलों को लेकर प्रदेश में खाली पदों पर नामों की घोषणा हो जाएगी.

 बीजेपी के दिग्गज नेता है उम्मीद में

निगम मंडलो की नियुक्तियों को लेकर प्रदेश बीजेपी के कई दिग्गज नेता उम्मीद में है. इन में वो नेता शामिल है जिनका लोकसभा या फिर विधानसभा में टिकट कट गया था. ऐसे में अब इन नेताओं को पूरी उम्मीद है की उन्हे इन नियुक्तियों में किसी निगम-मंडल में एडजस्ट कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बाद अब बीजेपी के नेताओं का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है.  

Report By:
Devashish Upadhyay.