Loading...
अभी-अभी:

MP: फ्लाइट के वॉशरुम में किसी ने लिख दिया ऐसा कुछ...फिर सीधे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग हुई , जांच भी हुई , ऐसा था पूरा मामला

image

Sep 2, 2024

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए निकली फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट के वॉशरुम में किसे ने लिख दिया था ‘विस्फोट @ 9:00‘. जैसे ही इस बात की खबर फ्लाइट मैनेजमेंट को हुई वैसे ही फ्लाइट मैनेजमेंट के साथ जो लोग सफर कर रहे थे उन्हे भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सब को फिक्र होने लगी. ये फ्लाइट रविवार की सुबह 8 बजे जबलपुर से निकली थी. इंडिगो की फ्लाइट 6 E–7308  को हैदराबाद लैंड करना था. लेकिन , इस खबर के बाद तो लैंडिंग को डायवर्ट कर नागपुर करना पड़ा. फिर फ्लाइट नागपुर में लैंड करती है औऱ फ्लाइट की अनिवार्य सुरक्षा जांच भी की जाती है. इस जांच में कुछ नहीं मिला. जांच के बाद एक बार फिर फ्लाइट ने हैदराबाद के लिए उड़ान भर दी.  

 पूरे दिन फिक्र में रहे यात्री

इस फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री औऱ क्रू मेंबरर्स भी पूरे दिन परेशान रहे. जब फ्लाइट हैदराबाद की जगह नागपुर उतरी तब उसकी सुरक्षा से संबंधित जांच हुई. ऐसे में यात्रियों के सामान की भी जांच हुई और उनसे पूछताछ भी हुई. इस दौरान बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ सीआईएसएफ के साथ महाराष्ट्र की पुलिस भी नागपुर एयरपोर्ट पर मौजूद थी. इसी बीच यात्रियों को भी उनके परिजनों के फोन आते रहे. यात्रियों ने भी परिजनों के सब कुछ ठीक होने की बात कही.

Report By:
Devashish Upadhyay.