Loading...
अभी-अभी:

मामूली विवाद में पत्थर से कुचलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

image

Feb 3, 2018

**ग्वालियर**। बीते दिनों हिमांशु पचौरी की गला रेतकर व पत्थर से कुचलकर हत्या करने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या में लिप्त तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं मुख्य आरोपी पिंकी किरार व अन्य तीन साथी अभी भी फरार हैं। **क्या था मामला...** आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद खुलासा हुआ कि पिंकी किरार का विवाद निपटाने के लिए हिमांशु सहित 7 दोस्त बड़ागांव गए हुए थे। जहां विवाद को निपटाने के बाद उन्होंने जमकर शराब पी। वहीं शराब के नशे में हिमांशु का विवाद हिस्ट्रीशीटर पिंकी किरार से हो गया। इसी बात पर पिंकी ने पहले हिमांशु पत्थर मारा और दोस्तों ने पिंकी के साथ मिलकर मामूली विवाद पर उसकी हत्या कर दी। **आधार कार्ड से शव की पहचान...** दरसअल उरवाई गेट पर किले की तलहटी में युवक का शव झाड़ियों में पड़े होने की सूचना बहोड़ापुर थाना पुलिस को जैन मंदिर के चौकीदार ने दी थी। युवक की हत्या करने के लिए गला रेता गया था, और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई थी। मौके पर पुलिस को शराब की खाली बोतल, खून में सना पत्थर, चाकू व खाने-पीने का सामान मिला। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हिमांशु पचौरी आनंद नगर डी ब्लॉक के रूप में हुई थी। पुलिस को शराब की खाली बोतल मिलने से पुलिस को संदेह था कि दोस्तों ने ही हिमांशु की हत्या की है। क्योंकि मृतक पहले स्मैक का नशा करता था। अब स्मैक छोड़कर शराब पी रहा था। **मोबाइल तलाशता हुआ पहुंचा आरोपी...** पुलिस ने जब हिमांशु के शव को पड़ताल के बाद डॉक्टरी परीक्षण के लिए डेड हाउस भेज दिया उसी के बाद घटना स्थल पर आरोपी अविनाश मौके पर अपना मोबाइल तलाशता हुआ पहुंच गया। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अविनाश के पकड़ में आने के बाद हिमांशु की हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई। उसने पुलिस को बताया कि पिंकी किरार क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। पिंकी का बड़ागांव में होटल मालिक से झगड़ा हो गया था। झगड़ा निपटाने के लिए पिंकी के साथ हिमांशु, अविनाश, अनिल राजपूत, बंटी किरार, गजेंद्र किरार व सनी किरार इनोवा कार से बड़ागांव गए थे। **तीन साथियों की तलाश...** निपटारे के बाद इन लोगों ने शराब की 2 बोतलें व बीयर की बोतल खाली की। पीने के दौरान पिंकी का हिमांशु से विवाद हुआ। उसके बाद ये लोग उरवाई गेट आ गए। इन लोगों ने यहां से उरवाई गेट से सोनू उर्फ संतोष को साथ लिया। मानसिक आरोग्यशाला के पास स्थित शराब की दुकान से एक बोतल ली। उसके बाद उरवाई गेट पर कुंडी माता के मंदिर के नीचे गाड़ी खड़ी कर पीने के लिए खड़े हो गए। बोनट पर शराब की बोतल रख ली। सातों को काफी नशा हो गया। इसी बीच हिमांशु व पिंकी के बीच विवाद हुआ, और मारपीट हो गई। मारपीट में इन लोगों ने हिमांशु की हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने अविनाश शर्मा, अनिल राजपूत व संतोष उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिंकी किरार व अन्य तीन साथियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस को पास ही झाड़ियों में एक चाकू मिला था। लेकिन पुलिस इस बात को लेकर स्तब्ध थी, कि चाकू पर खून नहीं लगा था। हत्या की कहानी सामने आने के बाद स्पष्ट हो गया है, कि ये चाकू मृतक हिमांशु का था। जिससे उसने पिंकी किरार को धमकाने का प्रयास किया था। पुलिस को अब उस धारदार हथियार की तलाश है, जिससे हिमांशु का गला रेता गया है।