Loading...
अभी-अभी:

"मैं भी चौकीदार" आज राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे नरेंद्र मोदी

image

Mar 30, 2019

अमित निगम : रतलाम में नरेंद्र मोदी आज शाम को 5:00 बजे राष्ट्र के नाम एक संबोधन देंगे। जिसका प्रसारण सभी जगह किया जाएगा और भाजपा के द्वारा जगह जगह स्कोर एक कार्यक्रम के रूप में दिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन में भी चौकीदार और राहुल गांधी के वक्तव्य चौकीदार चोर है के संदर्भ में होगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान रतलाम विधायक ने दी जानकारी
बता दें कि उपरोक्त जानकारी रतलाम विधायक चेतन कश्यप एवं ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कल शाम को एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। चेतन कश्यप ने बताया कि भाजपा भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर आज पूरे देश में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य यह है कि आमजन को यह बताना की नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया था मैं भी चौकीदार, उसके संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा नारा दिया गया कि चौकीदार चोर है। यह कांग्रेस अध्यक्ष के वैचारिक दिवालियापन का प्रतीक है। क्योंकि चौकीदार एक ऐसा शब्द है जिसे सम्मान के रूप में देखा जाता है और चौकीदार कहीं भी हो हर जगह नजर आता है या चौकीदार शब्द के साथ चौकीदारी करने वालों का भी अपमान है। निश्चित है कि बीजेपी आप चौकीदार शब्द को भी चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है।

लोकतंत्र के तीन स्तंभ भी कर रहे हैं चौकीदारी
चेतन कश्यप का कहना था कि लोकतंत्र के तीन स्तंभ न्यायपालिका, कार्यपालिका, व्यवस्थापिका अपने अपने क्षेत्र में चौकीदारी कर रही है तो सेना पर जो चौकियां होती है वहां पर हमारे सैनिक चौकसी करते हैं। वह भी चौकीदार का रूप है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर अंतरिक्ष में वैज्ञानिक निगाह रखे हैं तो वह भी उनकी चौकीदारी है। आज हम कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में सभी चौकीदार का काम कर रहे हैं और राहुल गांधी के शब्द चौकीदार चोर है ने सभी वर्गों को चोर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है जो कि निंदनीय है।

आज मीडिया भी कर रही है चौकीदारी का काम
कश्यप ने यह भी कहा कि मीडिया भी आज चौकीदारी का काम करता है। वह सभी के नाम पर और खबरों पर नजर रखता है। राहुल गांधी का यह वक्तव्य बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है। चेतन कश्यप ने कहा कि इसी विषय पर आज शाम को नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। जिसका पूरे देश में प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आम जनता के सवालों का जवाब देंगे तथा बताएंगे चौकीदार शब्द का क्या महत्व है। 

कांग्रेस ने किया है चौकीदारों का अपमान
चेतन कश्यप ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नारे में भी चौकीदारों के बाद देश के कई नेताओं भाजपा के कार्यकर्ताओं तथा आम आदमी ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लगाकर चौकीदार के प्रति अपनी आस्था जताई है वहीं कांग्रेस ने उसका अपमान किया है जिसका जवाब आज नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन में देंगे में देंगे।